IND-PAK फिर आमने-सामने, 16 November को Doha में होगा धमाकेदार मुकाबला, इस साल छठी बार भिड़ेंगी दोनों टीमें
- Ankit Rawat
- 01 Nov 2025 12:16:28 PM
एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अपने नए टूर्नामेंट ‘एशिया कप राइजिंग स्टार्स’का शेड्यूल जारी किया। टूर्नामेंट की शुरुआत 14 नवंबर से होगी और सभी मैच कतर के दोहा में खेले जाएंगे। सबसे रोमांचक मुकाबला 16 नवंबर को देखने को मिलेगा जब भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होंगे। क्रिकेट फैंस इस मैच का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं, क्योंकि ये 2025 में दोनों टीमों के बीच छठा टकराव होगा।
इस साल सभी मुकाबलों में भारत का दबदबा
इस साल भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक पांच मैच खेले जा चुके हैं। चार पुरुष टीमों के और एक महिला विश्व कप में। सभी मुकाबलों में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हराया है। अब राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट में टीम इंडिया को एक और जीत से अपना दबदबा कायम रखने का मौका मिलेगा।
8 टीमें, 2 ग्रुप और 23 नवंबर को फाइनल
टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है।
ग्रुप ए – अफगानिस्तान, बांग्लादेश, हांगकांग और श्रीलंका
ग्रुप बी – भारत, पाकिस्तान, ओमान और यूएई
ये मुकाबला टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा। 14 से 19 नवंबर के बीच हर दिन दो मैच होंगे। 21 नवंबर को सेमीफाइनल और 23 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा।
पहले था इमर्जिंग टीम्स टूर्नामेंट
पहले इसे ‘एसीसी इमर्जिंग टीम्स एशिया कप’कहा जाता था, जिसे अब नया रूप देकर राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट बना दिया गया है। शुरुआत में ये अंडर-23 टूर्नामेंट के तौर पर खेला जाता था, लेकिन अब इसमें देशों की ‘ए’ टीमें हिस्सा लेती हैं।
अब तक कौन-कौन जीता है खिताब
2013 से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के अब तक छह सीज़न हो चुके हैं।
पाकिस्तान और श्रीलंका – 2-2 बार चैंपियन
भारत और अफगानिस्तान – 1-1 बार विजेता
पिछला संस्करण 2024 में ओमान में हुआ था, जहां अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराकर खिताब जीता था।
फैंस को है भारत-पाक टक्कर का इंतज़ार
क्रिकेट प्रेमियों के लिए 16 नवंबर का दिन बेहद खास होने वाला है। भारतीय टीम जहां इस साल के सारे भारत-पाक मैच जीत चुकी है, वहीं पाकिस्तान टीम बदला लेने के मूड में होगी। दोनों देशों के बीच मुकाबले हमेशा रोमांच और भावनाओं से भरे होते हैं, और अब एसीसी राइजिंग स्टार्स में भी एक बार फिर ऐसा ही नज़ारा देखने को मिलेगा।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



