Team India की जीत में किसकी लगी चांदी? BCCI ने तोड़ी सस्पेंस की दीवार, इन सलेक्टर्स की लगी लॉटरी
- Ankit Rawat
- 04 Nov 2025 01:08:37 PM
भारत की महिला क्रिकेट टीम के पहली बार वर्ल्ड कप जीतने के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल है। खिलाड़ियों से लेकर फैंस तक, हर कोई गर्व महसूस कर रहा है। टीम इंडिया को आईसीसी की तरफ से करीब 39 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिली है, वहीं BCCI ने भी अपने खजाने का मुंह खोलते हुए टीम को 51 करोड़ रुपये का बोनस देने का ऐलान किया है। इस इनाम में खिलाड़ी, कोच और सपोर्ट स्टाफ तो हिस्सेदार हैं ही, लेकिन अब सबकी नजर इस पर है कि क्या सलेक्टर्स को भी इस रकम में हिस्सा मिलेगा या नहीं।
कौन से सलेक्टर्स होंगे लकी
BCCI की ओर से जब ये घोषणा हुई कि सलेक्टर्स को भी इनामी रकम में हिस्सा मिलेगा तो क्रिकेट जगत में सवाल उठने लगे कि आखिर हिस्सा मिलेगा किसे? मौजूदा सलेक्शन कमेटी या उस टीम को चुनने वाली पुरानी कमेटी को? अब बोर्ड ने साफ कर दिया है कि इनाम का हिस्सा मौजूदा नहीं बल्कि *नीतू डेविड* की अध्यक्षता वाली पिछली सलेक्शन कमेटी को दिया जाएगा। वही कमेटी थी जिसने सितंबर में इस विजेता टीम का चयन किया था।
मौजूदा कमेटी का वर्ल्ड कप से नहीं था सीधा रिश्ता
BCCI ने हाल ही में 28 सितंबर को नई महिला सीनियर सलेक्शन कमेटी बनाई थी, जिसमें अमिता शर्मा को चेयरपर्सन बनाया गया। इस कमेटी में सुलक्षणा नाइक, जया शर्मा, श्रावंती नायडू और श्यामा डे शॉ शामिल हैं। लेकिन इस नई कमेटी का वर्ल्ड कप से कोई सीधा संबंध नहीं था। वर्ल्ड कप के दौरान ये सलेक्टर्स घरेलू टूर्नामेंट्स की निगरानी में व्यस्त थीं। इसी वजह से टूर्नामेंट के ज्यादातर मैचों में ये सलेक्टर्स नजर नहीं आईं।
नीतू डेविड की टीम ने चुनी थी वर्ल्ड चैंपियन स्क्वाड
महिला वर्ल्ड कप के लिए जो टीम भारत की विजेता बनी उसका चयन 4 सितंबर को नीतू डेविड की कमेटी ने किया था। इस कमेटी में कई अनुभवी पूर्व खिलाड़ी शामिल थीं जिन्होंने टीम की संरचना तय की थी। फाइनल मैच के दौरान हालांकि इस पुरानी कमेटी को BCCI की तरफ से आमंत्रण नहीं मिला था। लेकिन अब इनाम का असली हकदार इन्हें ही माना गया है।
BCCI ने किया कंफ्यूजन दूर
एक रिपोर्ट के मुताबिक BCCI के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि इनाम का हिस्सा उसी कमेटी को मिलेगा जिसने टीम का चयन किया था यानी नीतू डेविड और उनकी टीम की झोली में आएगा इनाम का हिस्सा। मौजूदा सलेक्शन पैनल को इसमें शामिल नहीं किया जाएगा।
खेल जगत में बढ़ी उत्सुकता
BCCI के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर चर्चाओं का दौर जारी है। फैंस का मानना है कि जिस सलेक्शन कमेटी ने टीम इंडिया को वर्ल्ड चैंपियन बनाया, इनाम की हकदार वही होनी चाहिए। बोर्ड के इस फैसले से नीतू डेविड एंड कंपनी की 'लॉटरी' लग गई है, जबकि अमिता शर्मा की नई टीम को फिलहाल इंतजार करना होगा।
अब ये साफ है कि भारतीय महिला क्रिकेट की ऐतिहासिक जीत का इनाम सिर्फ मैदान पर खेली टीम तक सीमित नहीं रहेगा। बल्कि वो सलेक्टर्स भी इसमें शामिल होंगी जिन्होंने इस टीम को चुना और भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



