पीएम मोदी से मिली भारत की महिला वर्ल्ड कप विजेता टीम, व्हीलचेयर पर पहुंचीं प्रतिका रावल
- Shubhangi Pandey
- 05 Nov 2025 06:32:27 PM
भारत की महिला क्रिकेट टीम ने विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अपनी इस शानदार सफलता का जश्न मनाया। टीम की मुलाकात प्रधानमंत्री के दिल्ली स्थित आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में पूरी टीम ने पीएम मोदी से मुलाकात की और अपनी ऐतिहासिक जीत के पलों को साझा किया। बीसीसीआई को प्रधानमंत्री कार्यालय से दो दिन पहले ही इस खास मुलाकात का निमंत्रण मिला था।
ऐतिहासिक जीत का जश्न
टीम इंडिया ने नवी मुंबई के डॉ. डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका को फाइनल में हराकर पहली बार महिला विश्व कप का खिताब जीता। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में ‘वुमेन इन ब्लू’ ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी अपने नाम की। पूरी टीम ने पूरे टूर्नामेंट में जबरदस्त प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया।
व्हीलचेयर पर पहुंचीं प्रतिका रावल
इस खास मुलाकात में टीम की खिलाड़ी प्रतिका रावल भी शामिल हुईं। वो चोटिल होने के कारण सेमीफाइनल से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गई थीं। लेकिन उन्होंने अपने जज़्बे से सबका दिल जीत लिया। प्रतिका पीएम मोदी से मिलने व्हीलचेयर पर पहुंचीं। प्रधानमंत्री ने उनसे मुलाकात के दौरान उनके संघर्ष और समर्पण की सराहना की।
महिला क्रिकेट में भारत का सुनहरा अध्याय
ये जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे गौरवशाली पल है। इससे पहले भारत की महिला टीम चार बार विश्व कप फाइनल में पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी। 2005 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हार मिली थी। 2020 के टी20 विश्व कप फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया ने हराया था। लेकिन इस बार टीम इंडिया ने वो कर दिखाया जो अब तक नहीं हुआ था।
पीएम आवास पर पहुंचीं चैंपियन खिलाड़ी
दिल्ली पहुंचने के बाद सोमवार सुबह टीम इंडिया अपने होटल से प्रधानमंत्री के आवास के लिए रवाना हुई। सभी खिलाड़ियों ने औपचारिक ड्रेस पहनी थी और चेहरे पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था। मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। पीएम मोदी ने टीम की मेहनत, एकजुटता और जज़्बे की तारीफ की। उन्होंने कहा कि ये जीत देश की हर बेटी के लिए प्रेरणा है।
भारतीय महिला टीम की ये जीत सिर्फ क्रिकेट तक सीमित नहीं, बल्कि देशभर की युवा लड़कियों के लिए एक बड़ा संदेश है कि मेहनत और हौसले से कुछ भी हासिल किया जा सकता है।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



