फोन लेने गई और लौटकर कभी वापस नहीं आई... लखनऊ में सड़क हादसे में नेशनल एथलीट जूली यादव की दर्दनाक मौत
- Shubhangi Pandey
- 09 Nov 2025 05:36:24 PM
लखनऊ से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां पारा थाना इलाके में सड़क हादसे में नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर और स्पोर्ट्स टीचर जूली यादव की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि मौके पर मौजूद लोग भी सिहर उठे।
फोन घर पर भूल गईं लौटते वक्त हुआ हादसा
जूली यादव एक निजी स्कूल में स्पोर्ट्स टीचर थीं। रोज की तरह वो शनिवार की सुबह स्कूल के लिए निकलीं। लेकिन रास्ते में अचानक याद आया कि फोन घर पर ही रह गया है। वो तुरंत वापस घर की ओर मुड़ गईं, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। मौदा मोड़ के पास जैसे ही वो पहुंचीं तभी सामने से आ रहे सिलेंडर लदे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसा इतना जोरदार था कि जूली सड़क पर गिर पड़ीं और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से गुजर गया।
हॉकी टीम की खिलाड़ी थीं जूली यादव
जूली यादव सिर्फ एक टीचर ही नहीं, बल्कि नेशनल लेवल की हॉकी प्लेयर भी थीं। उन्होंने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया था। खेलों में उनकी लगन और अनुशासन देखकर स्कूल के बच्चे उन्हें बहुत पसंद करते थे। उनके साथियों का कहना है कि जूली हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहती थीं। वो अपने छात्रों को खेल के साथ-साथ जिंदगी के सबक भी सिखाती थीं।
माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल
जूली के पिता अजय यादव खेती करते हैं जबकि मां गुड्डी देवी गृहणी हैं। घर में छोटा भाई अमन अभी पढ़ाई कर रहा है। बेटी की मौत की खबर सुनकर परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन बार-बार यही कह रहे हैं कि जूली तो किसी का बुरा नहीं सोचती थी पता नहीं इतनी जल्दी उसे क्यों चला जाना पड़ा।
पुलिस ने दर्ज किया केस
पारा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। ट्रक ड्राइवर हादसे के बाद मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें लगी हैं।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसे के बाद कुछ लोग तुरंत दौड़े और एम्बुलेंस बुलाकर जूली को अस्पताल भेजा लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जूली की मौत से लखनऊ और खेल जगत में शोक की लहर दौड़ गई है। उनके साथी खिलाड़ी और स्कूल के बच्चे बेहद दुखी हैं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



