विहान मल्होत्रा बने भारत अंडर-19 ‘ए’ टीम के कप्तान, द्रविड़ का बेटा भी टीम में शामिल, जानिए पूरी स्क्वाड
- Shubhangi Pandey
- 12 Nov 2025 04:55:35 PM
भारत के उभरते युवा क्रिकेटरों को मौका देने के लिए बीसीसीआई ने एक और बड़ा कदम उठाया है। मंगलवार को घोषित टीम में विहान मल्होत्रा को भारत अंडर-19 ‘ए’ टीम का कप्तान बनाया गया है। ये टीम आगामी त्रिकोणीय श्रृंखला में खेलेगी जिसमें भारत ‘बी’ और अफगानिस्तान अंडर-19 टीम भी हिस्सा लेंगी। इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 30 नवंबर तक बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा।
विहान मल्होत्रा को सौंपी कप्तानी
बीसीसीआई ने इस बार नेतृत्व की जिम्मेदारी विहान मल्होत्रा को दी है, जिन्हें हाल के प्रदर्शन के चलते बेहद भरोसेमंद खिलाड़ी माना जा रहा है। वहीं विकेटकीपर अभिज्ञान कुंडू को अंडर-19 ‘ए’ टीम का उपकप्तान बनाया गया है। विहान की कप्तानी को लेकर क्रिकेट फैंस में खासा उत्साह है। क्योंकि वो हाल ही में हुए अंडर-19 ऑस्ट्रेलिया दौरे में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं।
आरोन जॉर्ज संभालेंगे भारत अंडर-19 ‘बी’ टीम की कमान
हैदराबाद के प्रतिभाशाली बल्लेबाज आरोन जॉर्ज को भारत अंडर-19 ‘बी’ टीम का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में दिग्गज राहुल द्रविड़ के बेटे अन्वय द्रविड़ भी शामिल हैं। क्रिकेट प्रेमी इस मुकाबले में खासतौर पर अन्वय को देखने के लिए उत्साहित हैं। जो अपने पिता की तरह क्लासिक बैटिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं।
वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे कई टूर्नामेंट में व्यस्त
भारत अंडर-19 टीम के दो स्टार खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे इस बार त्रिकोणीय श्रृंखला में नहीं खेल पाएंगे। वैभव को एसीसी राइजिंग स्टार्स एशिया कप के लिए भारत ‘ए’ टीम में शामिल किया गया है, जबकि आयुष फिलहाल रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। दोनों ही खिलाड़ी हाल ही में भारत की अंडर-19 टीम के सफल ऑस्ट्रेलिया दौरे का हिस्सा थे, जहां टीम ने शानदार जीत दर्ज की थी।
भारत अंडर-19 ‘ए’ टीम का पूरा स्क्वाड
विहान मल्होत्रा (कप्तान), अभिज्ञान कुंडू, वाफी कछी, वंश आचार्य, विनीत वीके, लक्ष्य रायचंदानी, ए रापोल, कनिष्क चौहान, खिलान ए पटेल, अनमोलजीत सिंह, मोहम्मद एनान, हेनिल पटेल, आशुतोष महिदा, आदित्य रावत, मोहम्मद मलिक
भारत अंडर-19 ‘बी’ टीम का पूरा स्क्वाड
आरोन जॉर्ज (कप्तान), वेदांत त्रिवेदी (उपकप्तान), युवराज गोहिल, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, हरवंश सिंह, अन्वय द्रविड़, आरएस अंबरीश, बीके किशोर, नमन पुष्पक, हेमचुदेशन जे, उद्धव मोहन, इशान सूद, डी दीपेश, रोहित कुमार दास
यंग टैलेंट्स के लिए बड़ा मौका
बीसीसीआई का मकसद इस टूर्नामेंट के ज़रिए देश के उभरते क्रिकेटरों को इंटरनेशनल लेवल का एक्सपोज़र देना है। अंडर-19 स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के पास अब मौका है कि वे सीनियर टीम की ओर कदम बढ़ाएं और भविष्य के सितारे बनें।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



