India में जीत को तरस रही South Africa, Keshav Maharaj का बड़ा बयान, जीत का सूखा खत्म करेंगे!
- Ankit Rawat
- 12 Nov 2025 05:30:16 PM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का रोमांच अब बस शुरू होने वाला है। दोनों टीमें 14 नवंबर से भिड़ेंगी जहां पहला टेस्ट कोलकाता में शुक्रवार से खेला जाएगा और दूसरा मुकाबला गुवाहाटी में होगा। साउथ अफ्रीका ने भारत की धरती पर पिछले 15 सालों से कोई टेस्ट मैच नहीं जीता लेकिन इस बार टीम का इरादा इतिहास बदलने का है।
"भारत को भारत में हराने के लिए बेताब है टीम"
साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिनर केशव महाराज ने कहा कि उनकी टीम इस सीरीज को लेकर बेहद उत्साहित है और भारत को उसी के घर में हराने की तैयारी कर चुकी है। उन्होंने कहा, “हम भारत को भारत में हराने के लिए वास्तव में बेताब हैं। यह हमारे लिए सबसे कठिन दौरों में से एक है और खुद को परखने का शानदार मौका भी।” महाराज के मुताबिक इस सीरीज से टीम को यह समझने का मौका मिलेगा कि टेस्ट क्रिकेट में उनकी वास्तविक स्थिति क्या है।
भारत में अब तक नाकाम रही है साउथ अफ्रीका
पिछले कुछ सालों में साउथ अफ्रीका ने टेस्ट क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत की धरती पर उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा है। 2015 और 2019 की पिछली दोनों टेस्ट सीरीज़ में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। स्पिनरों के सामने अफ्रीकी बल्लेबाज संघर्ष करते नज़र आए थे, जबकि भारतीय गेंदबाजों ने घरेलू परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया था।
"स्पिनर्स के लिए आसान नहीं होगी परिस्थितियां"
केशव महाराज ने उम्मीद जताई है कि भारत इस बार स्पिन के अनुकूल पिचें नहीं बनाएगा। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि यहां की परिस्थितियां स्पिनरों के लिए उतनी मददगार होंगी, जितनी पाकिस्तान में थीं। भारत शायद पारंपरिक टेस्ट विकेट को ही प्राथमिकता देगा, जहां तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद और बाद में स्पिनरों को थोड़ी सहायता मिल सकती है।” महाराज ने यह भी कहा कि विकेट धीरे-धीरे टूटेंगे और जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा, स्पिनरों को भूमिका निभाने का मौका मिलेगा।
टीम इंडिया के सामने फिर से ‘स्पिन टेस्ट’
भारतीय टीम के पास रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर हैं, जो घरेलू मैदानों पर किसी भी टीम को मुश्किल में डाल सकते हैं। वहीं, साउथ अफ्रीका के लिए केशव महाराज और टैबरेज़ शम्सी अहम भूमिका निभाएंगे। यह सीरीज सिर्फ जीत की नहीं, बल्कि साउथ अफ्रीका की प्रतिष्ठा बचाने की लड़ाई भी होगी।
कौन जीतेगा टेस्ट का ताज?
भारत का घरेलू रिकॉर्ड बेहद मजबूत है। पिछले एक दशक में टीम ने ज्यादातर सीरीज़ अपने नाम की हैं। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका का इरादा उस सिलसिले को तोड़ने का है। अब देखना ये होगा कि केशव महाराज की ये “बेताबी” जीत में बदलती है या नहीं।
Leave a Reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *



